हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: साहिबजादा अजीत सिंह के जन्मोत्सव पर फतेह मार्च का आयोजन

साहिबजादा अजीत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष पर पांवटा साहिब में फतेह मार्च आयोजित किया गया. लगभग 18 किलोमीटर लंबे सफर के बीच फतेह मार्च मार्ग में जगह-जगह संगतों ने फतेह मार्च का स्वागत किया.

paonta sahib
पांवटा साहिब

By

Published : Feb 10, 2021, 7:55 PM IST

पांवटा साहिब: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रथम पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर पांवटा साहिब में फतेह मार्च का आयोजन किया गया. साहिबजादा अजीत सिंह का जन्म दिवस पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया गया. साहिबजादा अजीत सिंह का जन्म10 फरवरी हुआ था. इसी दिन उनके पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने भंगानी साहिब में गोरखा और पहाड़ी राजाओं पर विजय हासिल की थी.

श्री गुरु गोविंद सिंह जी को पांवटा साहिब में पुत्र रत्न प्राप्त होने की सूचना मिली

दरअसल गोरखा और पहाड़ी राजाओं ने वर्तमान में उत्तराखंड की तरफ से सिरमौर रियासत पर हमला कर दिया था. भंगानी साहिब में सिरमौर रियासत की रक्षा के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अपनी सेना के साथ मोर्चा संभाला था. भंगानी साहिब में गोरखा और पहाड़ी राजाओं साथ युद्ध के दौरान श्री गुरु गोविंद सिंह जी को पांवटा साहिब में पुत्र रत्न प्राप्त होने की सूचना मिली थी.

वीडियो.

भंगानी साहिब युद्ध में श्री गुरु गोविंद सिंह जी की विजय के बाद उनके प्रथम पुत्र का नाम अजीत सिंह रखा गया था. साहिबजादा अजीत सिंह के जन्मदिन और भंगानी साहिब युद्ध में विजय के उपलक्ष में हर साल भंगानी साहिब से पांवटा साहिब तक फतेह मार्च आयोजित किया जाता है.

18 किलोमीटर का था फतेह मार्च

इस बार भी भंगानी साहिब से पांवटा साहिब तक भव्य फतेह मार्च का आयोजन किया जा रहा है. पंज प्यारों की अगुवाई में फतेह मार्च भंगानी साहिब से शुरू हुआ है, जो देर शाम पांवटा साहिब गुरुद्वारे में समाप्त हुआ. लगभग 18 किलोमीटर लंबे सफर के बीच फतेह मार्च मार्ग में जगह-जगह संगतों ने फतेह मार्च का स्वागत किया.

पढ़ें:विधायक प्राथमिकता बैठक में सीएम से अस्पताल और सेना के मुद्दे पर हुई चर्चा: बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details