हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में पांवटा में निकाली गई ट्रैक्टर रैली, बच्चे भी हुए शामिल - कृषि कानून के खिलाफ ऐतिहासिक रैली

पांवटा साहिब में किसानों के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया.यहां रैली में सैकड़ों मोटरसाइकिल, गाड़ियों, ट्रैक्टरों के माध्यम से किसान पहुंचे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि यह क्रांति की शुरुआत है.

Kisan Rally
Kisan Rally

By

Published : Jan 26, 2021, 4:49 PM IST

पांवटा साहिबः किसान आंदोलन के समर्थन में पांवटा साहिब में भी किसानों ने बड़ी रैली आयोजित की है. यहां रैली में सैकड़ों मोटरसाइकिल, गाड़ियों, ट्रैक्टरों के माध्यम से किसान पहुंचे हैं. किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसान विरोधी कानून वापस होने तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

पांवटा साहिब में किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ ऐतिहासिक रैली आयोजित की है. रैली में क्षेत्र के हजारों किसान और सैकड़ों वाहन पहुंचे. शहर के तीन तरफ से किसान पांवटा पहुंचे और बद्रीपुर चौक से विशाल रैली शुरू हुई.

वीडियो.

कानून वापिस नहीं होने तक आंदोलन

रैली में बच्चों व युवाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि यह क्रांति की शुरुआत है. लोग केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से नाराज हैं. यही कारण है कि कानून के खिलाफ इतनी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकले हैं. किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक आंदोलन नहीं रुकेगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में राज्‍य स्‍तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आकर्षण का केंद्र रही सेना की मॉक ड्रिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details