हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अच्छी फसल की उम्मीद में किसानों के खिले चेहरे - Farmers happy with rain

सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के शिलाई, कफोटा, टिम्बी और तिलोरधार में शनिवार सुबह से बारिश होने के बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. इसके चलते रात के समय ठंडक ने भी दस्तक दे दी थी. वहीं, बारिश के पानी पर निर्भर किसानों के लिए ये बारिश अमृत के समान है.

Farmers happy with rain in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में बारिश से किसान खुश

By

Published : Dec 15, 2019, 8:39 AM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के शिलाई, कफोटा, टिम्बी और तिलोरधार में शनिवार सुबह से बारिश होने के बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. इसके चलते रात के समय ठंडक ने भी दस्तक दे दी थी. वहीं, बारिश के पानी पर निर्भर किसानों के लिए ये बारिश अमृत के समान है.

किसान बुद्धिज्म कुमार सिंह ने कहा कि ज्यादातर किसान बरसात के पानी पर निर्भर रहते हैं. बारिश अच्छी होने से किसानों की फसलें अच्छी होती है. वहीं, बारिश न होने से किसान अपनी फसलों के लिए परेशान नजर आते हैं. यही कारण है कि जिला की युवा पीढ़ी शिमला सोलन जैसे इलाकों में काम करने के लिए धक्के खाने को मजबूर हैं.

वीडियो रिपोर्ट

केंद्र सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के बात कह रही है. देश में खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं भी बनाई जा रही है, लेकिन धरातल की बात की जाए तो यहां पर अधिकांश युवा किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. शिलाई क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की योजनाएं देने पर किसान भी अपने खेतों में फसलें उगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मकान में छिपा रखा था अवैध शराब का जखीरा, चंडीगढ़ से संबंध रखता है आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details