पांवटा साहिब:कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से किसान पहले से ही परेशान हैं अब किसानों को प्रकृति की मार झेलनी पड़ रही है. ऊपरी इलाकों में खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है. गिरीपार के कफोटा दुगाना गांव में बिजली की सप्लाई बाधित होने से किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, अब बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन कर बरस रही है.
मई के शुरुआत में ही मौसम ने ओलावृष्टि और तेज तूफान के चलते पहले ही फसलों ने किसानों की कमर तोड़ दी थी. अब बारिश होने से गेहूं की कटाई नहीं हो पा रही. मौसम साफ होता है तो बिजली चली जाती है जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खराब मौसम और बिजली की समस्या से जौ की फसल भी खराब होने के कागार पर है. ऐसे में किसानों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.