पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में किसानों को इस साल लहसुन की अच्छी पैदावर होने की उम्मीद है. खेतों में लहसुन को देखकर किसानों का अंदाजा है कि इस बार बंपर उपज होगी और इस कारण ज्यादा कीमत मिलने से उन्हें उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा. वहीं, विभाग भी फसल को अच्छा देख किसानों को समय-समय पर राय दे रहा है. इसका कारण है कि बारिश यहां समय से और अच्छी हुई. वहीं कृषि वैज्ञानिक भी समय-समय पर किसानों को मोबाइल आदि माध्यमों से फसल को उन्नत बनाने के लिए जानकारी दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक शिलाई क्षेत्र के पाब, दोगुना कांडो, कफोटा गांव में लहसुन की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद हैं. किसान सुदेश कुमार ने बताया इस बार यहां के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यहां के किसान को लहसुन की फसल उम्मीद से ज्यादा मुनाफा देगी. लाइक राम तोमर ने बताया सुविधाओं के अभाव के कारण यहां के लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती है पिछले 4 साल से दाम सही नहीं मिले इस बार उम्मीद की किरण जगी है.