हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में लहसुन की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद, किसान हुए बाग-बाग - सिरमौर के पांवटा में लहसुन की बंपर होने की उम्मीद

सिरमौर के पांवटा साहिब में इस बार लहसुन की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद किसानों को है. खेतों में लहसुन को देखकर किसानों का अंदाजा है कि इस बार बंपर उपज होगी और इस कारण ज्यादा कीमत मिलने से उन्हें उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा. वहीं, विभाग भी फसल को अच्छा देख किसानों को समय-समय पर राय दे रहा है.

crop of garlic in Paonta Sahib
लहसुन बदलेगा पांवटा में किसानों की रंगत,बंपर उपज की उम्मीद

By

Published : Jan 3, 2020, 11:29 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में किसानों को इस साल लहसुन की अच्छी पैदावर होने की उम्मीद है. खेतों में लहसुन को देखकर किसानों का अंदाजा है कि इस बार बंपर उपज होगी और इस कारण ज्यादा कीमत मिलने से उन्हें उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा. वहीं, विभाग भी फसल को अच्छा देख किसानों को समय-समय पर राय दे रहा है. इसका कारण है कि बारिश यहां समय से और अच्छी हुई. वहीं कृषि वैज्ञानिक भी समय-समय पर किसानों को मोबाइल आदि माध्यमों से फसल को उन्नत बनाने के लिए जानकारी दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक शिलाई क्षेत्र के पाब, दोगुना कांडो, कफोटा गांव में लहसुन की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद हैं. किसान सुदेश कुमार ने बताया इस बार यहां के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार यहां के किसान को लहसुन की फसल उम्मीद से ज्यादा मुनाफा देगी. लाइक राम तोमर ने बताया सुविधाओं के अभाव के कारण यहां के लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती है पिछले 4 साल से दाम सही नहीं मिले इस बार उम्मीद की किरण जगी है.

वीडियो रिपोर्ट.

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सुखदेव सिंह पटियाल ने बताया कि किसानों को घने कोहरे और पाले से अपनी फसलों को बचाने के लिए हल्का हल्का पानी का छिड़काव करने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जीरो बजट खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें : उपलब्धि: कृषि क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए हिमाचल प्रदेश को कृषि कर्मण्य पुरस्कार

ये भी पढ़ें: नाहन को मिली करोड़ों की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने किए कई शिलान्यास व उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details