हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में किसानों ने किया चक्का जाम, किसान एकता जिंदाबाद के लगाए नारे

हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंदर सिंह और पांवटा साहिब के कई किसानों ने एकजुट होकर पांवटा साहिब के परशुराम चौक पर चक्का जाम कर दिया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. किसानों के धरना प्रदर्शन के कुछ समय बाद मौके पर थाना प्रभारी संजय शर्मा खुद दल बल के साथ पहुंचे और चक्का जाम खुलवाया.

farmers-jammed-in-paonta-sahib
फोटो

By

Published : Feb 6, 2021, 4:23 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंदर सिंह और पांवटा साहिब के कई किसानों ने एकजुट होकर पांवटा साहिब के परशुराम चौक पर चक्का जाम कर दिया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं. किसानों के धरना प्रदर्शन के कुछ समय बाद मौके पर थाना प्रभारी संजय शर्मा खुद दल बल के साथ पहुंचे और चक्का जाम खुलवाया.

'किसानों की बात सुने सरकार'

किसान सभा जिला सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि दिल्ली में पिछले 2 महीनों से लगातार किसान कड़ाके की ठंड में बैठे हुए हैं. अभी तक भी केंद्र में मोदी सरकार किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों की बातों को सुनना चाहिए. सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो किसान सरकार को अर्श से फर्श ला देंगे.

वीडियो

क्या कहते हैं किसान

वहीं, किसानों ने बताया कि चक्का जाम करने का मकसद यही है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार किसानों के हित के लिए कोई काम नहीं कर रही है. किसानों ने कहा उन्हें काले कृषि कानूनों की कोई जरूरत नहीं थी. पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान आदि राज्यों के किसान दिल्ली में अपनी मांगों को मनवाने के लिए बैठे हैं, लेकिन केंद्र में मोदी सरकार किसानों की बातों को सुनने को तैयार नहीं है. किसानों ने बताया कि यह धरना सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए नहीं था, बल्कि दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन में किया गया था.

ये भी पढ़ेंः-सरकाघाट की पशु चिकित्सक पल्लवी शर्मा की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बचाई गर्भवती गाय की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details