पांवटा साहिब: हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंदर सिंह और पांवटा साहिब के कई किसानों ने एकजुट होकर पांवटा साहिब के परशुराम चौक पर चक्का जाम कर दिया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं. किसानों के धरना प्रदर्शन के कुछ समय बाद मौके पर थाना प्रभारी संजय शर्मा खुद दल बल के साथ पहुंचे और चक्का जाम खुलवाया.
'किसानों की बात सुने सरकार'
किसान सभा जिला सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि दिल्ली में पिछले 2 महीनों से लगातार किसान कड़ाके की ठंड में बैठे हुए हैं. अभी तक भी केंद्र में मोदी सरकार किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों की बातों को सुनना चाहिए. सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो किसान सरकार को अर्श से फर्श ला देंगे.