हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फसल बीमा योजना के लिए 31 दिसंबर तक करें आवेदन, रबी फसलों का किसान करवा सकते हैं बीमा - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

रबी की फसलों को लेकर सिरमौर जिला कृषि विभाग ने 31 दिसंबर तक किसानों से अपनी फसल का बीमा करवाने का आग्रह किया है. किसानों को गेहूं की फसल के लिए 36 रूपए प्रति बीघा और जौ की फसल के लिए भी 30 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम राशि अदा करनी होगी.

किसान फसल बीमा योजना
किसान फसल बीमा योजना

By

Published : Dec 16, 2020, 5:45 PM IST

नाहन: किसानों के लिए अपनी फसलों को मौसमी परिवर्तन या आपदा से सुरक्षित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गयी है, ताकि किसान इस योजना से जुड़कर फसल को सुरक्षित कर सकें. इसी के तहत रबी की फसलों को लेकर सिरमौर जिला कृषि विभाग ने 31 दिसंबर तक किसानों से अपनी फसल का बीमा करवाने का आग्रह किया है. किसानों को गेहूं की फसल के लिए 36 रुपए प्रति बीघा और जौ की फसल के लिए भी 30 रूपए प्रति बीघा प्रीमियम राशि अदा करनी होगी.

31 दिसंबर तक करें आवेदन

सिरमौर कृषि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि जिला में किसान 31 दिसंबर तक अपनी रबी की फसल का बीमा करवा सकते हैं. जिला के किसान किसी भी लोकमित्र केंद्र, बैंक, किसान केंद्र में जाकर बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं.

वीडियो.

कृषि उपनिदेशक जिला सिरमौर डॉ. पवन कुमार ने बताया कि किसानों को मौसमी परिवर्तनों से सुरक्षित रखने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है और सिरमौर में रबी फसल के बीमा हेतु 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना को लेकर विभाग ने किसानों को जागरूक करने का कार्य भी शुरू किया हुआ है, ताकि अधिकतर किसान इस योजना का लाभ उठा सकें.

गेहूं और जौ के लिए निर्धारित बीमा राशि

बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गेहूं की फसल के लिए कुल बीमा राशि 30,000 हजार रुपए और जौ की फसल की कुल बीमा राशि 25,000 रुपए निर्धारित की गई है.

पढ़ें:मंडी: JNV पंडोह में प्रवेश के लिए एक और मौका, अब 29 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details