नाहनःसंयुक्त किसान मोर्चा ने 7 अप्रैल को पांवटा साहिब के हरिपुर टोहना में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को लेकर किसान संगठनों ने जिला मुख्यालय नाहन में भी प्रचार किया. इस महापंचायत को राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत संबोधित करेंगे. लिहाजा, कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित इस किसान महापंचायत को लेकर हिमाचल किसान सभा ने नाहन में प्रचार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में किसान संगठनों व लोगों से हिस्सा लेने की अपील की है.
7 अप्रैल को पांवटा साहिब में किसान महापंचायत
हिमाचल किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि 7 अप्रैल को पांवटा साहिब ने संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता हिस्सा लेंगे. हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने सहित पड़ोसी राज्यों से भी किसान संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.