पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई राष्ट्रीय किसान नेता पहुंचे हैं. पंडाल में बैठे किसानों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ राकेश टिकैत का स्वागत किया. बता दें कि चौधरी राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, अभिमन्यु, चरणजीत सिंह जैलदार, हरप्रीत सिंह खालसा, जसविंदर सिंह विलिंग आदि मौजूद रहे.
गौर रहे कि कृषि कानून के खिलाफ हिमाचल में पहली बार किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. इस महापंचायत के जरिए किसानों को कृषि कानून के खिलाफ किसान नेता जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.