हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, कई अन्य नेता भी मौजूद

पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई राष्ट्रीय किसान नेता पहुंचे हैं. बता दें कि देवभूमि पांवटा में आयोजित किसान रैली को लेकर प्रशासन व्यवस्था चाक-चौबंद है. पूरे शहर को 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.

Kisan Mahapanchayat Paonta Sahib News, किसान महापंचायत पांवटा साहिब न्यूज
किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत

By

Published : Apr 7, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 3:08 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई राष्ट्रीय किसान नेता पहुंचे हैं. पंडाल में बैठे किसानों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ राकेश टिकैत का स्वागत किया. बता दें कि चौधरी राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, अभिमन्यु, चरणजीत सिंह जैलदार, हरप्रीत सिंह खालसा, जसविंदर सिंह विलिंग आदि मौजूद रहे.

गौर रहे कि कृषि कानून के खिलाफ हिमाचल में पहली बार किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. इस महापंचायत के जरिए किसानों को कृषि कानून के खिलाफ किसान नेता जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत

बता दें कि देवभूमि पांवटा में आयोजित किसान रैली को लेकर प्रशासन व्यवस्था चाक-चौबंद है. पूरे शहर को 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इन सभी के इंचार्ज तहसीलदार कपिल तोमर लगाए गए हैं. इसके अलावा बहरहाल बैरियर पर जोकि हिमाचल और हरियाणा सीमा पर स्थित है वहां पर नाहन के तहसीलदार देहल चंद को जिम्मेदारी सौंपी गई है

ये भी पढ़ें-किन्नौर का एक ऐसा गांव जो हारकर फिर पहाड़ सा उठ खड़ा हुआ

Last Updated : Apr 7, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details