हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 दिन से लापता जवान के परिजनों ने सीएम और पीएम से लगाई गुहार... बोले- मेरे बेटे को घर ले आओ

अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान शिलाई का सैनिक जवान के परिजन अपने देवी-देवताओं से कर रहे हैं प्रार्थना. आंखों से आंसू बहा रही मां प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री से लगा रही मदद हैं की गुहार. सेना जवान भरत सिंह अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लापता.

family of army soldier pleaded

By

Published : Sep 25, 2019, 2:10 PM IST

पांवटा साहिबः सिरमौर जिला के शखोली गांव का निवासी भारत सिंह अरुणाचल प्रदेश में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लापाता हो था. युवक के परिजनों ने प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए.

जानकारी के मुताबिक अरुणाचल में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान लापता हुए सिरमौर के सेना के जवान भरत सिंह का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. सिरमौर के शखोली गांव के रहने वाले भारत सिंह का सैन्य प्रशिक्षण के दौरान पांव फिसल गया था. जिससे वह नदी में जा गिरे और अभी तक लापता है.

भरत सिंह के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है परिजन देवी देवताओं से जहां बेटे के सलामती की दुआ मांग रहे हैं. वहीं, केंद्र व प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगा रहे बेटे का जल्द सुराग कोई लगाया जाए. हैरानी इस बात की है कि मामले के बारे में ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही सरकार संजीदगी दिखा रही है. जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कुल मिलाकर परिवार पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

बता दें कि भरत सिंह के पिता कुंदन सिंह पीडब्ल्यूडी ऑफिस पांवटा साहिब में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें सेना के एक अधिकारी का फोन आया था कि भरत सिंह का पुल से पांव फिसला और वह नदी में गिर गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details