नाहनःजिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों सहित स्टाफ पर सीएम के सामने लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाहन मेडिकल कॉलेज का दौरा कर रहे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री कोविड आइसोलेशन वार्ड के बाहर पहुंचे तो कोविड मरीजों के परिजनों ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई. इस दौरान लोग काफी गुस्से में दिखे. सीएम के सामने ही लोगों ने अस्पताल केर डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में तीन-तीन दिन मरीजों को देखने कोई डॉक्टर नहीं आ रहा है. सफाई कर्मचारी मरीजों को दवा दे रहीं है. यहां तक कि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद उसकी संक्रमित पत्नी भी आइसोलेशन वार्ड के बाहर सड़क किनारे काफी देर तक पड़ी रही.