हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में सीएम के सामने ही भड़क गए लोग, कहा: कोरोना वार्ड में डॉक्टर नहीं सफाई कर्मी कर रहे इलाज

जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोविड मरीजों की सही ढंग से देखरेख न करने पर मरीजों के परिजनों का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष गुस्सा फूटा. इस पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों सहित स्टाफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.

Family members of covid patients got angry in Nahan
फोटो

By

Published : Apr 30, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 4:48 PM IST

नाहनःजिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों सहित स्टाफ पर सीएम के सामने लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाहन मेडिकल कॉलेज का दौरा कर रहे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री कोविड आइसोलेशन वार्ड के बाहर पहुंचे तो कोविड मरीजों के परिजनों ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई. इस दौरान लोग काफी गुस्से में दिखे. सीएम के सामने ही लोगों ने अस्पताल केर डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में तीन-तीन दिन मरीजों को देखने कोई डॉक्टर नहीं आ रहा है. सफाई कर्मचारी मरीजों को दवा दे रहीं है. यहां तक कि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद उसकी संक्रमित पत्नी भी आइसोलेशन वार्ड के बाहर सड़क किनारे काफी देर तक पड़ी रही.

वीडियो.

परिजनों ने सीधे-सीधे मेडिकल स्टाफ की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए खूब खरी सोटी सुनाई. परिजनों ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष आरोप लगाया कि आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की कोई देखरेख नहीं हो रही है. तकरीबन 4 से 5 मिनट तक परिजनों ने मुख्यमंत्री को अपनी पूरी आपबीती सुनाई. इसके बाद मुख्यमंत्री डीसी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढे़ंः-आईजीएमसी में मरीजों को समय पर नहीं मिल रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, तीमारदारों ने प्रशासन पर उठाए सवाल

Last Updated : Apr 30, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details