पांवटा साहिब:हिमाचल में मतदान को लेकर अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. जो लोकतंत्र के इस पर्व की मजबूती की गवाह हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सिरमौर जिले के पांवटा साहिब से आई है. जहां एक परिवार ने पिता के अंतिम संस्कार से पहले मतदान किया. ये तस्वीरें बताती हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र क्यों कहती हैं. इस परिवार ने पहले लोकतंत्र के महापर्व में आहुति दी और फिर पिता का अंतिम संस्कार किया. (himachal assembly election 2022)
बेटा-बहू और बेटी ने डाला वोट:जानकारी के मुताबिकजिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की गोजर पंचायत के डोडली बूथ पर एक ऐसा परिवार भी वोट डालने पहुंचा था जिसके घर पर बीती रात मौत हुई थी. गोजर पंचायत के रणबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात बीमारी के कारण कश्मीरी लाल की मौत हो गई थी. वह डोडली गांव के रहने वाले थे, कश्मीरी लाल की मौत के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थी, लेकिन बेटे ने पहले मतदान किया और फिर पिता की अर्थी को कंधा दिया. कश्मीरी लाल के बेटे के अलावा बहू और बेटी ने भी मतदान किया है. (Family casts vote before father funeral)