राजगढ़: सिरमौर जिला में भूतपूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ ने विशेष बैठक का आयोजन किया. बैठक में सबसे पहले नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें राजेश चौहान को अध्यक्ष जबकी जयपाल शर्मा को महासचिव चुना गया.
बैठक में रमेश कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष, देवराज छेत्री को सह सचिव, सुखदेव पुंडीर को कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र शर्मा को सह कोषाध्यक्ष और वीरेंद्र सिंह को मिडिया प्रभारी भी चुना गया. नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि भारतीय सेना की ओर से सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रित परिवारों को मिलने वाली सीएसडी कैन्टीन, सैनिक उपचार केंद्र और सैनिक विश्राम गृह जैसी कई सुविधाएं राजगढ़ में उपलब्ध करवाने के मांग की गयी है.
पूर्व सैनिकों ने बैठक में कहा कि राजगढ़ क्षेत्र में भारी संख्या में पूर्व सैनिक है, लेकिन उन्हें मिलने वाली सुविधाएं यहां उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में यहां पूर्व सैनिकों को इन सुविधाओं को लेने के लिए मीलों दूर जाना पड़ता है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा यहां सैनिकों का कहना था कि भूतपूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ सेना भर्ती मंडी में किये जाने का विरोध और खंडन करता है.
पूर्व सैनिकों ने कहा कि जिला सिरमौर, शिमला, सोलन और लाहौल स्पीति का भर्ती केंद्र शिमला के अंतर्गत आता है और इससे पहले इन जिलों की भर्ती इनमें से किसी एक जगह पर होती थी. लेकिन अब इन जिलों के युवाओं को भी भर्ती के लिए मंडी जाना पड़ेगा जोकि सही फैसला नहीं है. यहां के युवाओं को इसमें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा. सभी ने भर्ती अपने गृह जिला में होने का पुरजोर समर्थन किया. बैठक के दौरान कई भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-नहीं थम रहे ऑनलाइन ठगी के मामले, BBN में व्यक्ति के खाते से उड़े करीब 1 लाख रुपए