नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में हासिल की (Ex serviceman cheated of 14 lakhs in Sirmaur) है. पुलिस ने रिकॉर्ड के विश्लेषण के बाद और तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपी संजय शर्मा (39) पुत्र हिरदाराम, निवासी खड़लाना, जिला सहारनपुर (यूपी) को पांवटा साहिब से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 27 नवंबर 2022 को एक भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था.
शातिरों ने एक भूतपूर्व सैनिक को नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया था. किशनकोट के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक नरेश कुमार (45) पुत्र बनवारी लाल ने इसको लेकर पुरूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. शिकायत में बताया गया था एक निजी बैंक के एचआर विभाग का नाम लेकर किसी शातिर ने उसको फोन किया था. शातिर ने कहा था कि वह निजी बैंक के एचआर विभाग मुंबई से बोल रहा है और बैंक के पास भूतपूर्व सैनिकों के लिए कुछ नौकरियां हैं.
उसने बताया कि बैंक की नाहन शाखा में सुपरवाइजर का पद खाली है. ऐसे में आप अपना आधार, पैन कार्ड, मार्कशीट व पासपोर्ट साइज फोटो भेज दें. इसके साथ ही उसने फाइल बनाने के लिए 4000 रुपये भी मांगे. जो नरेश ने तुरंत गूगल पे जरिए शातिर को भेज दिए. बाद में शातिर ने नए एक पत्र भेजकर, 4000 रुपये की धरोहर राशि और 12,500 रुपये फाइल अप्रूवल, मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन के मांगे और कहा कि ये रिफंडेबल है. पहली सैलरी पर पूरी राशि वापस हो जाएगी. फिर उन्होंने ये रुपये भी भेज दिए.