हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख की ठगी के मामले में मोहाली से युवती गिरफ्तार

सिरमौर में भूतपूर्व सैनिक से करीब 14 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस को एक ओर सफलता हाथ लगी है. मामले में इससे पहले पुलिस ने 6 जनवरी को रिकार्ड के विश्लेषण के बाद और तकनीकी इनपुट के आधार पर 39 वर्षीय आरोपी संजय शर्मा पुत्र हिरदाराम निवासी खड़लाना जिला सहारनपुर यूपी को पांवटा साहिब से ही गिरफ्तार किया था. आरोपी से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने उक्त युवती को भी धर दबोचा. (ex serviceman cheated in sirmaur)

Girl arrested from Mohali
मोहाली से गिरफ्तार युवती.

By

Published : Jan 12, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 4:52 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के पुरूवाला पुलिस थाना के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक से करीब 14 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस को एक ओर सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए अब 30 वर्षीय युवती हरप्रीत कौर पत्नी विनीतपॉल सिंह निवासी अमृतसर को मोहाली के खरड़ से गिरफ्तार किया है. मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है.

इससे पहले पुलिस ने 6 जनवरी को रिकार्ड के विश्लेषण के बाद और तकनीकी इनपुट के आधार पर 39 वर्षीय आरोपी संजय शर्मा पुत्र हिरदाराम निवासी खड़लाना जिला सहारनपुर यूपी को पांवटा साहिब से ही गिरफ्तार किया था. आरोपी से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने उक्त युवती को भी धर दबोचा. बता दें कि 27 नवंबर 2022 को एक भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. शातिरों ने एक भूतपूर्व सैनिक को नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया. किशनकोट के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक 45 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र बनवारी लाल ने इसको लेकर पुरूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

मोहाली से गिरफ्तार युवती.

शिकायत में बताया गया था कि एक निजी बैंक के एचआर विभाग का नाम लेकर किसी शातिर ने उसको फोन किया. किसी कॉलर ने कहा कि वह निजी बैंक के एचआर विभाग मुंबई से बोल रहे हैं. उनके पास भूतपूर्व सैनिकों के लिए कुछ नौकरियां हैं और बैंक की नाहन शाखा में सुपरवाइजर का पद खाली है. आप अपना आधार, पैन कार्ड, मार्कशीट व पासपोर्ट साइज फोटो भेज दें. साथ ही फाइल बनाने के लिए 4000 रुपये भेज दें.

नरेश ने तुरंत से राशि गूगल पे कर दी. फिर उन्होंने एक पत्र भेजा व 4000 रुपये की धरोहर राशि और 12,500 फाइल अप्रूवल मेडिकल व पुलिस वेरिफिकेशन राशि मांगी और कहा कि ये रिफंडेबल है. पहली सैलरी पर वापस हो जाएगा. फिर उन्होंने 6500 व 6000 रुपये भेजे. इसके बाद फिर उन्होंने 5783 रुपये मांगे और खुद को एचआर मैनेजर बताने वाली स्नेहा नाम बताया. इसके बाद दूसरे दिन फिर उसी मोबाइल से फोन आया तो कहा कि दीक्षा मदान बात कर रही है. (Cyber Fraud case in Sirmaur)

शिमला के संजौली की रहने वाली है और मुंबई में एचआर विभाग में तैनात हैं. फाइल रि-ओपन को 2200 रुपये लगेंगे. शिकायतकर्ता ने गूगल से 2200 रुपये फिर भेजे. फिर उसने 10,700 मांगे वो भी भेज दिए. इस तरह अलग-लग नाम से करीब 13 से 14 लाख रुपये ले लिए गए. जब पता किया तो नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होने की बात पता चली. पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी युवती को मोहाली के खरड़ से गिरफ्तार किया है. मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-शिमला में म्यूचुअल फंड घपला: ICICI बैंक मैनेजर ने ग्राहकों का 4 करोड़ अपने अकाउंट में डाला

Last Updated : Jan 12, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details