पांवटा साहिब:पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कांग्रेस कार्यालय में 4 ऑक्सीजन बेड लगवाए हैं. इस व्यवस्था का शुभारंभ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय बहादुर ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर किया.
राजनीति छोड़ मदद के लिए आगे आएं विधायक
पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बताया कि कोरोना के खतरे के बीच राजनीति को छोड़कर लोगों की जान बचाने के लिए सभी विधायकों को अपने खर्चे से अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सुविधा देने के लिए प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्री जी बातें तो बहुत कर रहे हैं पर सुविधाएं देना भूल गए हैं. पांवटा सिविल हॉस्पिटल को 50 बेड की घोषणा की थी, जुनेजा हॉस्पिटल में 40 बेड की व्यवस्था करने का वादा किया था, लेकिन सच्चाई तो यह है कि आज भी दोनों हॉस्पिटल में 25 बेड से ऊपर की सुविधाएं नहीं हैं.