सिरमौर: पांवटा साहिब में 100 सालों से रहने के बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो अब तक अपना जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए हैं. इन लोगों के पास अपना घर तक नहीं है और मूलभूत सुविधाओं से भी ये लोग कोसों दूर हैं.
जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानी
जम्मू खाला में एक समुदाय ऐसा भी है जिन्हें अपनी जाति मालूम नहीं है. लोगों की शिकायत है कि उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है. वहीं, जब जनमंच अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने उनसे पूछा कि वह कहां से आए हैं तो उन्होंने बताया कि हमें नहीं मालूम लेकिन हमारे बुजुर्ग बताते हैं कि उनके पूर्वज राजा जी के दहेज में आए थे, तभी से यहां पर हैं और कई पीढ़ियों से झोपड़ी में रह रहे हैं.