हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सड़कें सुनसान, गलियों में सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा - नाहन की खबरें

सिरमौर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन की ओर से कुछ क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तब्दील किया गया है. इस दौरान इन क्षेत्रों में किसी भी तरह की लोगों और गाड़ियों की कोई मूवमेंट नहीं होगी.

door to door supply
सील के दौरान सिरमौर के क्षेत्र.

By

Published : Apr 10, 2020, 7:39 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के लोहगढ़ में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन की ओर से तारूवाला, मिश्रवाला व लोहागढ़ को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तब्दील किया गया है. वहीं, आधा दर्जन पंचायतों पुरुवाला, पीपलीवाला, हरिपुरखोल, पल्होड़ी, माजरा व मिश्रवाला को पूरी तरह से सील किया गया है.

लिहाजा संबंधित क्षेत्रों में सड़के सुनसान हो गई हैं. गांव की गलियों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस कड़ा पहरा दे रही है. सख्ती से आदेश लागू करवाने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से पुलिस की ओर से लोगों को लगातार अलर्ट भी किया जा रहा है.

वीडियो.

आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया गया है. सील का मतलब यह है कि यहां किसी भी तरह की लोगों की और गाड़ियों की कोई मूवमेंट नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि लोगों की रोजमर्रा की आवश्यकता है, उसके लिए पंचायत प्रधान, उपप्रधान, सचिव व पटवारी सहित दो स्वयंसेवियों के माध्यम से डोर टू डोर आवश्यक चीजें पहुंचाई जाएंगी. कोई भी व्यक्ति सामान लेने के लिए घर से बाहर नहीं निकलेगा.

डॉ. परुथी ने बताया कि इन आदेशों के अनुसार इन पंचायतों में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, गलियों और दीवारों पर न थूके. उपायुक्त ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिरमौर को संबंधित पंचायतों में ड्रोन और अन्य माध्यमों से कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-269, 270 और 188 के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details