हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नो मास्क नो एंट्री! पांवटा साहिब में बिना मास्क नहीं मिलेगी एंट्री - डीएसपी वीर बहादुर

पांवटा साहिब में कोरोना के बढ़ते मामलें को लेकर यमुना बेरियर बहराल बेरियल और हरिपुर खोल बॉर्डर सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है. पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमा द्वार पर है ऐसे में बाहरी राज्यों से आगमन कर रहे लोगों से खतरा बढ़ सकता है. जिसे लेकर अब पुलिस टीम सतर्क हो चुकी है और बिना मास्क के शहर में किसी को एंट्री नहीं दे रही है.

Entry will no longer be available in Himachal's Paanta without a mask
फोटो

By

Published : Mar 23, 2021, 1:50 PM IST

पांवटा :पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद पांवटा साहिब के यमुना बेरियर बहराल बेरियल और हरिपुर खोल बॉर्डर सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है. दरअसल पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमा द्वार पर है. ऐसे में बाहरी राज्यों से आगमन कर रहे लोगों से खतरा बढ़ सकता है. लिहाजा अब पुलिस टीम सतर्क हो चुकी है और बिना मास्क के शहर में किसी को एंट्री नहीं दे रही है.

बिना मास्क के अब हिमाचल के पांवटा में नहीं मिलेगी एंट्री

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने खुद नाकों का निरीक्षण भी किया. मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश भी पारित कर दिए थे. इसी कड़ी में पावटा थाना प्रभारी की टीम ने भी सख्ती बढ़ा दी है बाजार में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है तो वही, लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं. वहीं, डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि उत्तराखंड हरियाणा और यूपी के लोगों की रोजाना शहर में आवाजाही बढ़ती है जिसको लेकर संक्रमण एक से दूसरे में फैलने का खतरा रहता है लिहाजा अब बिना मास्क के किसी को भी पांवटा साहिब में एंट्री नहीं दी जाएगी जिसके लिए नाको पर पुलिस टीम को बढ़ा दिया गय है

नाकों पर बढ़ाई पुलिस ने सख्ती

गौरतलब है कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बीती रात भी कोरोना का विस्फोट फट गया है. 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो चुका है. थोड़ी सी भी लापरवाही शहर में फिर से कोरोना विस्फोट को मौका दे सकती है जिसके लिए पांवटा पुलिस टीम अब सतर्क हो चुकी है.

ये भी पढ़े:-कोविड-19ः ऊना में सामने आए 107 नए मामले, लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details