पांवटा :पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद पांवटा साहिब के यमुना बेरियर बहराल बेरियल और हरिपुर खोल बॉर्डर सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है. दरअसल पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमा द्वार पर है. ऐसे में बाहरी राज्यों से आगमन कर रहे लोगों से खतरा बढ़ सकता है. लिहाजा अब पुलिस टीम सतर्क हो चुकी है और बिना मास्क के शहर में किसी को एंट्री नहीं दे रही है.
बिना मास्क के अब हिमाचल के पांवटा में नहीं मिलेगी एंट्री
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने खुद नाकों का निरीक्षण भी किया. मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश भी पारित कर दिए थे. इसी कड़ी में पावटा थाना प्रभारी की टीम ने भी सख्ती बढ़ा दी है बाजार में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है तो वही, लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं. वहीं, डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि उत्तराखंड हरियाणा और यूपी के लोगों की रोजाना शहर में आवाजाही बढ़ती है जिसको लेकर संक्रमण एक से दूसरे में फैलने का खतरा रहता है लिहाजा अब बिना मास्क के किसी को भी पांवटा साहिब में एंट्री नहीं दी जाएगी जिसके लिए नाको पर पुलिस टीम को बढ़ा दिया गय है