हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने हिम सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ, 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा अभियान - Paonta Sahib latest Hindi news

पांवटा साहिब में बुधवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए जागरूक वाहन को हरी झंडी दिखाई. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लोग काफी लापरवाह हो गए हैं और छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रख रहे है. मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. सभी लोगों को इससे बचना होगा.

ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री

By

Published : Nov 25, 2020, 2:31 PM IST

पांवटा साहिब:कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. पांवटा साहिब में बुधवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए जागरूक वाहन को हरी झंडी दिखाई. ऊर्जा मंत्री ने हिम सुरक्षा अभियान का भी शुभारंभ किया. इस दौरान डीसी सिरमौर, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग, आशा वर्कर और डीएसपी पांवटा साहिब मौजूद रहे.

छोटी बातों का रखें ध्यान

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लोग काफी लापरवाह हो गए हैं और छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रख रहे है, जिससे हिमाचल प्रदेश में पहले से अधिक तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. उन्होंने कहा कि शादी समारोह, फंक्शन इत्यादि में लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है. बाजार में निकलते समय लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं.

जागरूक वाहन

नियमों का नहीं हो रहा पालन

सुखराम चौधरी ने कहा कि लोगों को सरकार की ओर से जारी एसओपी का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. इस कारण कोरोना के खतरे से बचा जा सकता है. ऊर्जा मंत्री ने लोगों से प्रशासन की ओर से चलाई गई मुहिम का सहयोग करने की अपील की. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर काफी गंभीर है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला में 612 टीमों का गठन

मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. सभी लोगों को इससे बचना होगा. उन्होंने कहा कि आज सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें पूरे जिले में प्रशासन की ओर से 612 टीमें बनाई गई है. टीमें घर-घर जाकर डाटा कलेक्ट करेगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक फॉर्मेट तैयार किया गया है, जिसमें घर-घर जाकर हर व्यक्ति की बीमारी के बारे में जानकारियां ली जाएगी.

राज्य में 8,000 टीमों का गठन

इसमें कोविड-19 का टेस्ट, टीबी और टीबी के संबंधित टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डायलिसिस कैंसर, टीबी इत्यादि की बीमारियों के बारे में भी जानकारियां कलेक्ट की जाएगी. प्रदेश सरकार ने इसके लिए 8,000 टीमों का गठन किया है. टीम में दो सदस्य होंगे, जो घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details