पांवटा:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कृषि उपज मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का जायजा लिया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और उन्हें क्या-क्या परेशानियां हो रही हैं, सारी जानकारियां ली.
24 घंटे के भीतर किसानों को मिला पैसा
गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी पांवटा साहिब में गेहूं की खरीद पिछले महीने से जोरों पर चली है. ऊर्जा मंत्री ने कृषि उपज मंडी में मौजूद किसानों से वार्तालाप कर आश्वासन दिया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांवटा के सभी किसानों का गेहूं अनाज मंडी द्वारा खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खाते में एफसी द्वारा 24 घंटे के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा.
ऊर्जा मंत्री को दी जानकारी