हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कैबिनेट में मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव, दो बेटियां भी संक्रमित - Nahan news

हिमाचल कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और गुरुवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.

Energy Minister Sukhram Chaudhary
Energy Minister Sukhram Chaudhary

By

Published : Aug 6, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 10:00 PM IST

पांवटा साहिब:हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और गुरुवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया, '' कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.''

''मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.''

बता दें कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी एक हफ्ता पहले ही मंत्री बने हैं. 31 जुलाई को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, इसके अलावा एक पीएसओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऊर्जा मंत्री को रिपन अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि दो बेटियों को मशोबरा में शिफ्ट किया गया है.

सुखराम चौधरी के अलावा उनके पीए और एक अन्य भाजपा युवा मोर्चा के नेता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. मंत्री सुखराम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिमला स्थित उनके आवास को सील कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मंत्री चौधरी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, '' प्रदेश मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी सुखराम चौधरी जी के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बर चिंताजनक है. मैं ईश्वर से सुखराम जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

ये भी पढ़ेंःदोस्तों संग शिमला आ सकती हैं प्रियंका वाड्रा, कोविड पास के लिए किया अप्लाई

Last Updated : Aug 6, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details