हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने जाना कोरोना मरीजों का हाल, बोले: मदद के लिए सरकार हरदम तैयार - कोरोना मरीज

विधायक सुखराम चौधरी ने सिरमौर के कोरोना मरीजों का फोन के माध्यम से हाल-चाल पूछा. इसी के साथ मरीजों को होम आइसोलेशन में मिल रही मेडिकल सुविधा की जानकारी ली. ऊर्जा मंत्री ने फोन के माध्यम से सभी को कोरोना से न डरने की सलाह दी. साथ ही कोरोना पर सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 28, 2021, 7:42 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने सिरमौर के कोरोना मरीजों का फोन के माध्यम से हाल-चाल पूछा. इसी के साथ मरीजों को होम आइसोलेशन में मिल रही मेडिकल सुविधा की जानकारी ली.

फोन पर जाना कोरोना मरीजों को हाल-चाल

ऊर्जा मंत्री ने फोन के माध्यम से सभी को कोरोना से न डरने की सलाह दी. साथ ही कोरोना पर सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार और जनता मिलकर इस कोरोना काल के वक्त को भी निकाल लेगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी मेडिकल सुविधा, राशन, मास्क आदि की जरूरत है तो वह उन्हें कभी भी इस बारे में अवगत करवा सकते हैं. सरकार उनके साथ हर समय खड़ी है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रवासी को जिला और प्रदेश छोड़ने की जरूरत नहीं है. सभी के लिए प्रदेश सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

सरकार जनता की मदद के लिए हरदम तैयार

ऊर्जा मंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में वह सरकार का साथ दें. यह दूसरे फेज का कोरोना पहले से काफी भयभीत करने वाला है. सरकार किसी पर सख्त रवैया नहीं अपनाना चाहती. बशर्ते वह सरकार के नियमों को मानें. शादियों, जागरणों आदि में कोरोना के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें. उन्होंने लोगों से रात्रि कर्फ्यू का पालन करने के साथ-साथ दिन में भी बिना वजह घरों से बाहर ना निकलने की अपील की. अगर बाहर निकलने की अति आवश्यकता हो तो मास्क के बिना ना निकलें और दो गज की दूरी का पालन करें.

ये भी पढ़ें:नाहन में दर्दनाक सड़क हादसा, 55 वर्षीय स्कूटी सवार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details