हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पावंटा साहिब में बिना नोटिस काम से निकाले जाने पर कर्मचारियों ने जमकर किया हंगामा, मौके पर पंहुची पुलिस - poanta sahib news

पांवटा साहिब में रामपुर घाट पर स्थित एक फैक्टरी प्रबंधक ने कर्मचारियों को बिना नोटिस के काम से निकालने पर कर्मचारियों व मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने अप्रैल में काम पर ना आने वाले मजदूरों की तनख्वाह काट ली है. ऐसे में कोरोना वायरस के दौर में गरीब व मजदूर कहां जाएंगे.

fired without notice
बिना नोटिस काम से निकाले जाने पर मजदूरों ने किया हंगामा.

By

Published : May 13, 2020, 10:16 PM IST

Updated : May 14, 2020, 10:57 AM IST

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रामपुर घाट पर स्थित एक फैक्ट्री के कर्मचारियों को बिना नोटिस के निकालने पर कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामले को शांत किया.

वहीं, उद्योग के कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने अप्रैल में काम पर ना आने वाले मजदूरों की तनख्वाह काट ली है और बिना नोटिस के मजदूरों को काम से निकाल दिया है. ऐसे में कोरोना वायरस के दौर में गरीब व मजदूर कहां जाएंगे और इस वक्त उन्हें कोई नया काम भी नहीं मिलेगा. मजदूर युवाओं ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके ही वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. ऐसे में नौकरी से निकाल जाने पर उन्हें रोजी रोटी के लिए भी दर-बदर भटकना पड़ेगा.

मीडिया के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को शांत किया. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि मजदूर काम पर आना चाह रहे थे, लेकिन फेक्ट्री प्रबंधक ने उन्हें काम पर आने से मना कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनकर लोगों की समस्या का समाधान निकाला और दोबारा से सभी कर्मचारियों को उद्योग में प्रवेश दिलवाया.

वीडियो
Last Updated : May 14, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details