नाहनः प्रदेश में बीपीएल सूची में नाम डालने व काटने के मामले अक्सर सामने आते हैं. सिरमौर जिला में ही 2 दिनों के भीतर दो पंचायतों से इस तरह की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा डीसी सिरमौर से की जा चुकी है. अब जिला की थाना कसोग पंचायत से ग्रामीणों ने पंचायत पर पात्र लोगों को बीपीएल सूची से बाहर निकालने के आरोप लगाया है.
गुरुवार को थाना कसोग पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी सिरमौर से मिला और अपनी समस्या से अवगत कराया और ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा घरों में जाकर स्थिति देखने की बजाय पंचायत घर में ही सर्वे कर दिया गया है. ग्रामीणों ने डीसी से जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी देखेंः विस अध्यक्ष ने किया अभिशीतन केंद्र का औचक निरीक्षण, जारी किए ये निर्देश
प्रतिनिधि मंडल में शामिल अंकुश कुमार ने कहा कि पंचायत में ऐसे कई परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया गया है, जो कि इसके पात्र थे. उन्होंने कहा कि पंचायत में बीपीएल पात्र व्यक्तियों की जांच होनी चाहिए और जो व्यक्ति पात्र हो, उन्हें बीपीएल सूची में शामिल किया जाना चाहिए.