हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेणूका जी में अवैध खनन पर 11 ट्रैक्टरों के काटे चालान, 1 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला - tractors challaned

गिरि नदी पर अवैध खनन करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां अवैध खनन करते पाए गए कुल 11 ट्रैक्टर ऑपरेटर्स के चालान किए गए हैं. इन लोगों से 1,04,500 की जुर्माना राशि वसूली गई.

Illegal mining on Giri river
गिरी नदी पर अवैध खनन

By

Published : Dec 5, 2020, 5:54 PM IST

रेणुका जी: गिरि नदी पर अवैध खनन करने वालों पर पहली बार पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने गिरि नदी पर अवैध खनन करते पाए गए कुल 11 ट्रैक्टर ऑपरेटर्स के चालान किए, जिनसे 1,04,500 की जुर्माना राशि वसूली गई.

धड़ल्ले से हो रहा था अवैध खनन

गौरतलब है कि ददाहू के समीप गिरि नदी पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन की तस्वीरें व वीडियो कई बार मीडिया की सुर्खियों में आ चुकी हैं, लेकिन अब तक पुलिस, खनन व फॉरेस्ट आदि विभागों द्वारा एक दिन में इतनी अधिक जुर्माना राशि नहीं वसूली गई.

1 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि गिरि नदी के बैंक से अवैध रूप से रेत निकालने के दौरान 10 ट्रैक्टर के चालान किए गए, जबकि एक ट्रैक्टर बिना एम फॉर्म रेत ले जाते रास्ते में पकड़ा गया. रेत निकालने वाले ट्रैक्टर ऑपरेटर्स से एक लाख औरअवैध रूप से रेत ले जाने वाले से 4,500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details