पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे यमुनानगर पांवटा साहिब पर हाथी के आतंक का नया मामला सामने आया है. बता दें कि बहराल गांव में हाथियों के झुंड ने एक गरीब महिला की दुकान को तहस-नहस कर दिया.
सिरमौर के इस गांव में हाथी का आतंक, एक महिला पर टूटा मुश्किलों का पहाड़ - बहराल गांव
नेशनल हाईवे यमुनानगर पांवटा साहिब पर एक हाथी ने गुरुवार रात में एक महिला की दुकान तोड़ी है. महिला ने सरकार से राहत की मांग की है.
![सिरमौर के इस गांव में हाथी का आतंक, एक महिला पर टूटा मुश्किलों का पहाड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4287047-thumbnail-3x2-elephant.jpg)
पांवटा साहिब
वीडियो
बता दें कि गुरुवार रात हाथियों के झुंड ने बहराल गांव में एक गरीब महिला की दुकान को तोड़ दिया है. महिला का परिवार इसी दुकान से गुजर बसर करता था लेकिन दुकान टूटने से परिवार के सदस्य काफी परेशान हैं. पीड़ित महिला ने प्रशासन से फौरी राहत की मांग की है. गौर रहे कि इससे पहले भी हाथी बहराल गांव में नेशनल हाईवे पर आकर आतंक मचाते रहे हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.