हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बूढ़ी दिवाली के समापन पर पहली बार हाथी नृत्य का आयाजन, लोगों की उमड़ी भीड़ - सिरमौर के ट्रांसगिरी क्षेत्र

बूढ़ी दिवाली के समापन समारोह में पहली बार उत्तराखंड की प्रसिद्ध हाथी नृत्य का आयोजन किया गया. पर्व के दौरान हाथी नृत्य, हिरण नृत्य, सहित नुक्क्ड़ नाटक के माध्मय से शिक्षा के घटते स्तर व स्वच्छ हिमाचल, सुदृढ़ भारत की शिक्षा दी गई.

Budhi Diwali closing ceremony
क्षेत्र में बूढ़ी दिवाली समापन पर पहली बार हाथी नृत्य का आयाजन.

By

Published : Dec 1, 2019, 12:37 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में बूढ़ी दिवाली की धूम हर जगह नजर आ रही है, लेकिन शिलाई में पहली बार समापन के दौरान उत्तराखंड की प्रसिद्ध हाथी नृत्य का आयोजन किया गया. हाथी नृत्य को देखने के लिए क्षेत्र में लोगों की खासी भीड़ उमड़ी.

बता दें कि जिला सिरमौर के ट्रांसगिरी क्षेत्र में आदिकाल से चल रहा बूढ़ी दिवाली पर्व संपन्न हो गया है. क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े गावों में पर्व में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. पर्व के पांचवें व आखिरी दिन शिलाई में लोगों का हुजूम रहा. इससे पहले जिला सिरमौर के द्राबिल गावं में शिमला व उत्तराखंड के लोग शिरोमणि महासू महाराज के आंगन में एकत्रित हुए. पर्व के दौरान हजारों लोगों ने महासू महाराज के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थानीय लोगों ने प्राचीन व प्रारंपरिक परिधान चोल्टू पहन कर मेहमानों के लिए रासास, हारुल सहित लोक नृत्य पेश कर मनोरंजन किया. महिलाओं व लड़कियों ने लोक नाटियों सहित माला नृत्य की प्रस्तुति दी. पर्व के दौरान हाथी नृत्य, हिरण नृत्य, सहित नुक्क्ड़ नाटक के माध्मय से शिक्षा के घटते स्तर व स्वच्छ हिमाचल, सुदृढ़ भारत की शिक्षा दी गई.

पर्व के आखरी दिन क्षेत्र के लोग देवी ठारी नानी शिलाई सांझा आंगन में एकत्रित हुए और हुड़क नृत्य से दिन की शुरुआत की गई. दोपहर बाद मेहमानों को पारंपरिक परिधान पहनाकर नाचने-गाने का अवसर दिया गया. हारुल नृत्य के बीच में नुक्क्ड़ नाटक का मंचन किया गया. माला नृत्य व रासा नृत्य का दौर देर रात तक चलता रहा. इसके साथ ही द्राबिल गांव में रात को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. उत्तराखंड व प्रदेश के मशहूर लोकगायक अजु तोमर की पार्टी ने पूरी रात हिमाचली व उत्तराखंडी लोक गीतों से समा बांधकर लोगों का मनोरंजन किया.

यह क्षेत्र की प्राचीन संस्कृति है, जिसे क्षेत्र की युवा पीढ़ी पुराने रीती-रिवाजों की तर्ज पर मनाती आ रही है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस पर्व को भगवान राम के बनवास से घर लौटने की सुचना देरी से मिलने के लिए मनाया जाता है, जबकि यह बात बिलकुल गलत है.

ये भी पढ़ें: 'मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' पर जमकर नाचे ध्वाला, स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होने आए थे कुटियारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details