पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में बूढ़ी दिवाली की धूम हर जगह नजर आ रही है, लेकिन शिलाई में पहली बार समापन के दौरान उत्तराखंड की प्रसिद्ध हाथी नृत्य का आयोजन किया गया. हाथी नृत्य को देखने के लिए क्षेत्र में लोगों की खासी भीड़ उमड़ी.
बता दें कि जिला सिरमौर के ट्रांसगिरी क्षेत्र में आदिकाल से चल रहा बूढ़ी दिवाली पर्व संपन्न हो गया है. क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े गावों में पर्व में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. पर्व के पांचवें व आखिरी दिन शिलाई में लोगों का हुजूम रहा. इससे पहले जिला सिरमौर के द्राबिल गावं में शिमला व उत्तराखंड के लोग शिरोमणि महासू महाराज के आंगन में एकत्रित हुए. पर्व के दौरान हजारों लोगों ने महासू महाराज के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया.
स्थानीय लोगों ने प्राचीन व प्रारंपरिक परिधान चोल्टू पहन कर मेहमानों के लिए रासास, हारुल सहित लोक नृत्य पेश कर मनोरंजन किया. महिलाओं व लड़कियों ने लोक नाटियों सहित माला नृत्य की प्रस्तुति दी. पर्व के दौरान हाथी नृत्य, हिरण नृत्य, सहित नुक्क्ड़ नाटक के माध्मय से शिक्षा के घटते स्तर व स्वच्छ हिमाचल, सुदृढ़ भारत की शिक्षा दी गई.