हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री रेणुका जी क्षेत्र में बिजली संकट, दिन भर में 15 से 20 कट लगने से लोग परेशान - कांग्रेसी विधायक विनय कुमार

श्री रेणुका जी, ददाहू सहित बहुत से इलाकों में लगने वाले कटों से आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गिरी नदी किनारे स्थित होने के कारण ददाहू व श्री रेणुका जी में गर्मी व उमस बेहद अधिक होती है, जिससे परेशानी ओर अधिक बढ़ जाती है.

Electricty Problem in renuka ji

By

Published : Jul 10, 2019, 10:01 AM IST

नाहन: धार्मिक के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण श्री रेणुका जी क्षेत्र में गर्मी के मौसम में बिना सूचना बिजली कट होने आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं बाहर से आने वाले पर्यटक भी इस समस्या से दोचार हो रहे हैं. बिजली के अघोषित कटों से व्यापार पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. हालात यह है कि दिन भर में 15 से 20 बिजली के कट लगाए जा रहे हैं.
दरअसल श्री रेणुका जी, ददाहू सहित बहुत से इलाकों में लगने वाले कटों से आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गिरी नदी किनारे स्थित होने के कारण ददाहू व श्री रेणुका जी में गर्मी व उमस बेहद अधिक होती है, जिससे परेशानी ओर अधिक बढ़ जाती है. वहीं बिजली बोर्ड के अधिकारी भी कोई सही जवाब नहीं दे पा रहे है. लिहाजा स्थानीय विधायक विनय कुमार ने इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए बिजली बोर्ड से इस बाबत प्लान बनाने के लिए कहा है.

श्री रेणुका जी क्षेत्र में बिजली संकट. (वीडियो)

ये भी पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, गरीब विधवा की मदद के लिए CM ने दिए 1 लाख

कांग्रेसी विधायक विनय कुमार ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोग बिजली के दिन में 15 से 20 बार बिजली गुल होने से खासी परेशानी झेल रहे हैं. विधायक का कहना है कि जब भी इस बाबत बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है, तो कई तरह के बहाने बनाकर समस्याएं बताई जा रही है. लिहाजा बिजली बोर्ड से कहा गया है कि इस दिशा में कोई प्लान बनाया जाए, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details