पांवटा साहिबः मौसम के करवट बदलते ही शुक्रवार की सुबह पांवटा शहर की बिजली सेवा रोकनी पड़ी. पांवटा में बारिश शुरू होते ही बिजली के पोल में स्पार्किंग हो रही थी, जिस वजह से लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी और इलाके की बिजली सेवा को रोक कर मरम्मत कार्य किया गया.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के अग्रसेन चौक के पास बिजली के पोल की एक प्लेट अचानक टूटने की वजह से बार-बार स्पार्किंग हो रही थी स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को तुरंत सूचना दी और खराब मौसम बाद भी विभाग ने प्रभावित हुई बिजली सेवा को ठीक करना शुरू कर दिया.