हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 नवंबर को होगी गोंदपुर में बिजली लाइन की मरम्मत, इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल - power cut in Paonta

पांवटा साहिब में शनिवार यानी 7 नवंबर को गोंदपुर में बिजली लाइन की मरम्मत का काम होना है. इसके कारण पांवटा के कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी.

Electricity line repair work in Gondpur
गोंदपुर में बिजली लाइन की मरम्मत

By

Published : Nov 6, 2020, 9:57 AM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब में शनिवार यानी 7 नवंबर को गोंदपुर में बिजली लाइन की मरम्मत का काम होना है. इसके कारण पांवटा के कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी. ये जानकारी पांवटा साहिब बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अजय चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

इन इलाकों में बिजली रहेगी बाधित

अधिशाषी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि सब स्टेशन गोंदपुर, पांवटा मेन बाजार, हिमुडा कॉलोनी, हीरपुर, शमशेरपुर, बद्रीपुर, यमुना बिहार कॉलोनी, तारूवाला, देवीनगर, भूपपुर, बहराल, बतामंडी, कुंजा मतरालियो, कंप्लीट इंडस्ट्रीयल एरिया, रामपुरघाट, सूरजपुर, जामनीवाला, ग़ुलाबगढ, निहालगढ, नवादा, शिवपुर, भंगाणी, सतौन, राजबन, पुरुवाला, राजपुर, कफोटा, टिम्बी, शिलाई और धारवा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

अजय चौधरी ने बताया कि 132/ 33/11 केवी कंट्रोलिंग सब स्टेशन गोंदपुर में मरम्मत का काम होना है, जिसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें:MBBS और BDS में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, HPU ने जारी किया शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details