पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के साथ लगते बाता मंडी में बिजली विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है. कर्मचारी की मंगलवार को बाता मंडी में मरम्मत कार्य के दौरान करंट लगने से जान चली गई.
मिली जानकारी अनुसार बाता पुल का रहने वाला लाइनमैन रामानंद लाइन पर मरम्मत कार्य कर रहा था. अचानक इस दौरान बिजली की सप्लाई आ गई. जिस कारण बिजली के तेज झटके से रामानंद की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की दो महीने के बाद रिटायरमेंट थी.
करंट लगने के बाद आसपास के लोगों और साथी कर्मचारियों ने रामानंद को तत्काल सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है.