हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई: ठोटा गांव की गलियों में दौड़ने लगा करंट, घरों में लगी आग...कई पशुओं की मौत - अंकुर भारद्वाज

गिरिपार क्षेत्र के ठोटा जाखल गांव में अचानक बिजली का करंट गांव की गलियों में फैल गया. ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिससे गांव के लोगों का काफी नुकसान हुआ है. करंट के फैलने से गांव के कुछ घरों में आग लग गई. लोगों की बकरियां भी करंट लगने से मर गई.

SHILLAI
फोटो

By

Published : Jun 10, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 7:56 PM IST

सिरमौर/शिलाई:जिला सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के ठोटा गांव में अचानक बिजली का करंट गांव की गलियों में फैल गया. ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई, जिससे गांव के लोगों का काफी नुकसान हुआ है.

इसके साथ ही गांव में 19 बकरियों की करंट लगने से मौत हो गई. गांव के लोगों की माने तो बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है. ग्रामीण राजेन्द्र, बलबीर सिंह, पूर्ण चंद, गुलाब सिंह, ने बताया कि आज सबुह 10 बजे के करीब ठोटा गांव के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग फैलते हुए लोगों के घरों तक पहुंच गई. जमीन पर करंट दौड़ गया. करन्ट से गांव में 19 बकरियां मर गई. इसके साथ ही बिजली से चलने वाले उपकरण भी घरों में खराब हो गए.

एसडीओ शिलाई ने की मामले की पुष्टि
एसडीओ शिलाई बिजली विभाग अंकुर भारद्वाज मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बारिश के चलते बिजली की तारों में नमी आने के कारण डिस्क पंचर हो गए थे. डिस्क के पंचर होने से कंडक्टर टूट गया और वह एलटी लाइन पर गिर गया. इसी वजह से 240 वोल्ट की जगह 11 हजार वोल्ट करंट तारों में दौड़ने लगा, जिसके कारण आग लग गई.

नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगा विभाग

एसडीओ ने कहा कि लोगों का जो नुकसान हुआ है विभाग द्वारा उसकी भरपाई कराने की पूरी कोशिश की करेगा. दो जेई को मौके पर रिपोर्ट लेने के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें- डलहौजी: अनलॉक शुरू होने पर पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद

Last Updated : Jun 10, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details