नाहन:बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया.
गिरीनगर, पांवटा साहिब, ददाहू और नाहन यूनिट के कर्मचारियों ने बिजली संशोधन बिल-2020 और कुछ राज्यों में बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में ये धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बिजली संशोधन बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की. यूनियन ने केंद्र सरकार से तुरंत संशोधित बिल को वापस लेने की मांग की है.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लाइज यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष भगवान दास ने कहा कि बिजली संशोधन बिल-2020 के आ जाने से बिजली वितरण में काम कर रही कंपनियों को दो या इससे ज्यादा कंपनियों में बांटना अनिवार्य होगा और बिजली के मुनाफे वाले क्षेत्रों को निजी हाथों में देने का रास्ता साफ हो जाएगा.
राज्य उपाध्यक्ष भगवान दास ने कहा कि बिजली संशोधन बिल को ऊर्जा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी के उद्देश्य से लाया जा रहा है, जिसका खमियाजा हिमाचल जैसे राज्यों की जनता और कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा. जहां उत्पादन संचार एवं वितरण के कार्यों को एक ही कंपनी के पास रखा गया है.