नाहन:एक ओर जहां हिमाचल सरकार ने हाल ही में 125 यूनिट तक उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है, तो वहीं लंबित बिलों की अदायगी को लेकर बिजली बोर्ड (sirmour electricity board) भी सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत जिला सिरमौर में भी लंबे समय से बिजली बिलों की अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बोर्ड की कार्रवाई जारी है.
दरअसल बिजली बोर्ड के धौलाकुआं विद्युत उपमंडल (electricity board dhaulakuan) के अधीन बिजली बोर्ड ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में 398 ऐसे उपभोक्ताओं (electricity board cut 398 connections in dhaulakuan ) के कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए हैं, जो काफी समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे. धौलाकुआं में बिजली बोर्ड द्वारा करीब 19 लाख रुपये की रिकवरी की जानी है, जिसमें से विभाग 5 लाख 28 हजार की रिकवरी कर चुका है. जबकि 14 लाख 36 हजार की रिकवरी अब भी शेष है. अहम बात यह भी है कि बिजली कनेक्शन काटने के कार्य में कई उपभोक्ता बाधा भी उत्पन्न कर रहे हैं. लिहाजा ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.