हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीद प्रशांत ठाकुर के परिजनों से मिले मंत्री सुखराम चौधरी, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा - हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान प्रशांत ठाकुर के परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा और ढांढस बंधाया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने शहीद प्रशांत ठाकुर के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर से बात करवाई.

शहीद के परिजनों से मिले मंत्री सुखराम चौधरी
शहीद के परिजनों से मिले मंत्री सुखराम चौधरी

By

Published : Sep 29, 2020, 9:47 AM IST

श्री रेणुका जी: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सोमवार को एक दिवसीय धारठीधार क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान गांव गवाना पहुंचकर हाल ही में बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान प्रशांत ठाकुर के परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा और ढांढस बंधाया.

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने शहीद प्रशांत ठाकुर के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर से बात करवाई. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. ऊर्जा मंत्री ने शहीद के गांव की सिंचाई संबंधी समस्या के निदान के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सिंचाई योजना सुचारु करने के लिए मोटर बदलने के निर्देश दिए.

इसके अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग को शहीद के गांव में थ्री-फेज विद्युत लाइन पहुंचाने तथा ट्रांसफार्मर को बदलने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details