हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच 5 स्थानों पर होगी काउंटिंग, 400 कर्मचारी रहेंगे तैनात - Himachal Pradesh poll result

सिरमौर जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपमंडल स्तर पर पांच स्थानों पर मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे आरंभ होगी और तब तक चलेगी जब तक कार्य समाप्त न हो जाए. इसके इलावा सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. (Himachal pradesh election 2022) (Election counting in Sirmaur)

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम

By

Published : Nov 29, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 4:39 PM IST

नाहन:हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होनी है. इसके चलते सिरमौर जिले में भी मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतगणना की तैयारियां चल रही है. जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपमंडल स्तर पर पांच स्थानों पर मतगणना होगी. दरअसल नाहन विधानसभा सीट की मतगणना डॉ. वाईएस परमार डिग्री कॉलेज, पांवटा साहिब की मतगणना तारुवाला स्कूल, पच्छाद की सराहां कॉलेज, श्री रेणुका जी की संगड़ाह कॉलेज व शिलाई सीट की शिलाई कॉलेज में की जाएगी. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. थ्री लेयर सुरक्षा के बीच ही मतगणना का कार्य संपन्न करवाया जाएगा. (Himachal assembly election counting)

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिले के पांच मतगणना केंद्रों पर 14-14 टेबल मतगणना के लिए लगाए जाएंगे. इसके साथ एक अलग से टेबल रिटर्निंग ऑफिसर के लिए होगा. वहीं, पोस्टल बेलेट के लिए भी अलग से टेबल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में मतगणना केंद्रों में करीब 400 सरकारी कर्मचारियों की तैनाती होगी. इसमें प्रत्येक टेबल पर 3 कर्मचारी तैनात होंगे. जबकि शेष अन्य व्यवस्थाओं के चलते ड्यूटी देंगे. मतगणना केंद्र में केवल अधिकृत लोग ही प्रवेश कर सकेंगे. (Himachal pradesh election 2022) (Election counting in Sirmaur)

वीडियो.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे आरंभ होगी और तब तक चलेगी जब तक कार्य समाप्त न हो जाए. इसके इलावा सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. थ्री लेयर सुरक्षा के बीच मतगणना कार्य संपन्न करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतगणना की सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना होगी.

उन्होंने बताया कि पांचों मतगणना केंद्रों पर लोगों की सुविधा के लिए केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर लाऊड स्पीकर व माइक के माध्यम से मतगणना की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा हर मतगणना केंद्र पर ईवीएम के इंजीनियर व अन्य स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी. कुल मिलाकर 8 दिसंबर को होने वाली चुनाव की मतगणना को लेकर सभी उपमंडलों में व्यवस्था की जा रही है और सुरक्षा व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर संभव उचित कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Kullu: निरमंड में राजस्थान के कारोबारी की पीट -पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 29, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details