पांवटा साहिब:दुनिया भर में कोरोना विश्व महामारी का कहर चल रहा है. वही, ईद-उल-फित्र का त्योहार मुस्लिम समजा ने बनाया, लेकिन पहले जैसी बात नहीं रही. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ईद का त्योहार मनाया गया. वहीं, नए कपड़ों में लोग कम ही दिखाई दिए. इस बार पुराने कपड़ों में ही त्योहार शांति पूर्वक घरों में मनाया गया गया. मुस्लिम परिवारों ने अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा. भगवानपुर गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद का त्योहार मनाकर एक दूसके को शुभकामनाएं दी.
घर पर बना त्योहार
जानकारी के मुताबिक सिरमौर जिले के सबसे ज्यादा मुस्लिम परिवार पांवटा साहिब में बसे हुए हैं . हर वर्ष ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता रहा. 20 किलोमीटर दूर भगवानपुर गांव के निवासी आरिफ ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस कोरोना महामारी से अपने गांव और अपने परिवार को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर त्योहार मनाया .