पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के धौला कुआं पंचायत में मंगलवार को आईआईएम सिरमौर का शिलान्यास किया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही शिक्षा में काफी सुधार लाने का भी प्रयास किया जाएगा.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. इस काम को आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही उन्होंने शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले रहे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के किए गए कामों को आगे बढ़ाना है. साथ ही नई चीजों का भी आगे विस्तार करना है. इसे लेकर नई रणनीतियां बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 30 अगस्त तक स्कूल बंद रखने की सलाह दी गई है.