हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को दिया जाएगा बढ़ावा: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर - Education in rural areas

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही शिक्षा में काफी सुधार लाने का भी प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया था. इस काम को आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा.

Govind Singh Thakur
गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Aug 5, 2020, 9:30 AM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के धौला कुआं पंचायत में मंगलवार को आईआईएम सिरमौर का शिलान्यास किया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही शिक्षा में काफी सुधार लाने का भी प्रयास किया जाएगा.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. इस काम को आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही उन्होंने शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला है.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले रहे शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के किए गए कामों को आगे बढ़ाना है. साथ ही नई चीजों का भी आगे विस्तार करना है. इसे लेकर नई रणनीतियां बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 30 अगस्त तक स्कूल बंद रखने की सलाह दी गई है.

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की समस्या और छात्रों को पठन-पाठन में हो रही परेशानियां को लेकर भी फैसला लिया जाएगा, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि आईआईएम से सिरमौर और हिमाचल का नाम रोशन होना है.

गौरतलब है कि हाल ही में जयराम मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया गया. इसमें अब गोविंद सिंह ठाकुर को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. इससे पहले सुरेश भारद्वाज शिक्षा मंत्री का पद संभाल रहे थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल को मिली बड़ी सौगात, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया IIM का शिलान्यास

ये भी पढ़ें:वाहनों की आवाजाही के लिए खुला NH-707, कुछ दिन पहले भूस्खलन से हुआ था बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details