हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक कचरे से बनाई जाएंगी पॉली ब्रिक्स, सिरमौर की 228 पंचायतों में लगेंगे डस्टबिन

सिरमौर जिला की 228 पंचायतों में विशेष प्रकार के डस्टबिन लगाए जा रहे हैं, जिसमें केवल सूखा कचरा जैसे चिप्स के खाली पैकेट, रेपर, प्लास्टिक की बोतलें डाली जा सकेंगी. जिला को पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ये योजना शुरू करने जा रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 22, 2019, 8:08 PM IST

सिरमौर: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सिरमौर जिला की 228 पंचायतों में विशेष प्रकार के डस्टबिन लगाए जा रहे हैं, जिसमें केवल सूखा कचरा जैसे चिप्स के खाली पैकेट, रेपर, प्लास्टिक की बोतलें डाली जा सकेंगी.

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चयनित स्थानों पर भी ये डस्टबिन लगाए जाएंगे, जिससे पर्यटक भी अपना कचरा इन डस्टबिन में डाल सकें. ये डस्टबिन लोहे की जाली से बनाए गए हैं, जिनमें प्लास्टिक कूड़ा संग्रहित किया जा सकेगा बाद में इस प्लास्टिक को अलग-अलग करने के बाद इससे पॉली ब्रिक्स बनाई जाएंगी, जोकि अन्य निर्माण कार्यों में प्रयोग की जाएगी.

वीडियो

इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला की पंचायतों में 50 क्लस्टर भी बनाए गए हैं, जो कि सूखे कूड़े के प्रबंधन को लेकर काम करेंगी. डीसी सिरमौर आरके परुथी ने बताया कि जिला को पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.

अब इस कड़ी में 228 पंचायतों समेत सभी एनएच को भी इन डस्टबिन से जोड़ने का निर्णय लेकर स्वच्छता की तरफ एक और कदम जिला प्रशासन ने बढ़ाया है. इसके तहत पंचायतों को क्लस्टर में विभाजित किया गया है ताकि सूखे कूड़े का सही से प्रबंधन हो सके. इसके साथ ही सभी एनएच पर कूड़े के प्रबंधन के लिए डस्टबिन लगाए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि स्वच्छता को लेकर सिरमौर जिला में विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. सिरमौर को पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त करने के लिए प्रशासन भी गंभीर दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details