नाहन: हाल ही में पावंटा पुलिस के एक जवान की रास्ता भटक चुकी घायल बुर्जुग महिला की पट्टी करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थी. जरूरतमंदों की मददगार सिरमौर पुलिस का एक ऐसा ही मामला रोनहाट में देखने को मिला है. सिरमौर जिला के रोनहाट से गद्दी समुदाय के लोग अपनी भेड़-बकरियां लेकर निकल रहे थे. गद्दियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने पाया कि उनके पास खाने के लिए राशन नहीं है और ऐसे में यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने गद्दी समुदाय के लोगों को राशन मुहैया करवाया.
पुलिस ने गद्दियों को कोरोना वायरस संबंधी जरूरी जानकारी भी दी और दवा, मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए. पुलिस जवान वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गद्दी समुदाय के लोगों को जरूरी सामान मुहैया करवाने के साथ-साथ जरूरी हिदायतें भी दी गई है और बताया गया है कि सड़कों पर आते-जाते समय विशेष ध्यान रखें और हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें.