नाहन: एक ओर जहां कोरोना के कारण अधिकतर व्यापार ठप हो गया है. अब इससे टोल बैरियर्स भी अछूते नहीं हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की मार अब टोल बैरियर्स पर भी पड़ी है. लिहाजा सिरमौर जिले के 3 इंटर स्टेट टोल बैरियर्स को ठेकेदारों ने छोड़ दिया है.
इस संबंध में संबंधित ठेकेदारों ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग को एक पत्र सौंपकर कोलेक्शन न होने का हवाला देते हुए संबंधित बैरियर्स को विभाग के हवाले कर दिया है. दरअसल कोरोना कर्फ्यू के चलते यातायात पूरी तरह से बंद होने के कारण टोल बैरियर भी ठप्प हुए हैं, जिसका खमियाजा सीधे तौर पर संबंधित ठेकेदारों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में सिरमौर जिले के तीनों टोल बैरियर संबंधित ठेकेदारों ने किश्त की अदायगी न होने के कारण विभाग के हवाले कर दिए हैं.