हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में तूफान का कहर: दर्जनों मकानों की उड़ी छतें...लाखों का नुकसान - पेड़ गिरने से घंटों बिजली बंद

पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बीती रात भारी बारिश और तूफान के चलते लाखों का नुकसान हो गया. करीब एक घंटे तक तेज आंधी और बारिश के कारण खेतों में लगी फसल पूरी तरह क्षतिगत हो गई. ग्रामीण इलाकों में कई घरों व गौशालाओं पर पेड़ गिर गए. जिस पर ग्रामीण ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 12, 2021, 3:02 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बीती रात भारी बारिश और तूफान के चलते लाखों का नुकसान हो गया. करीब एक घंटे तक तेज आंधी और बारिश के कारण खेतों में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. ग्रामीण इलाकों में कई घरों व गौशालाओं पर पेड़ गिर गए. तूफान के तांडव से अजौली पंचायत के स्कूल की बिल्डिंग तहस नहस हो गई.

नेशनल हाईवे पर माजरा के समीप पेड़ गिरने से घंटों बिजली बंद रही. इसके साथ ही सड़क भी कई घंटे बाधित रही. वहीं, शिवपुर पंचायत में तो तूफान ने तीन गरीब परिवार का आशियाना और गौशाला को तहस-नहस कर दिया. गौशाला के अंदर बंधे पशुओं को केवल चोटें आई हैं.

सरकार से मुआवजे की गुहार
मौके पर मौजूद एक महिला ने बताया कि बीती देर रात जोरदार बारिश और तूफान से उनका लाखों का नुकसान हुआ है. टीन शेड उड़ गई तो दीवार को भी क्षति पहुंची है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है की उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया जाए. इसके साथ लगते गांव के 2 परिवारों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

कितना हुआ नुकसान
अजोली सरकारी स्कूल की सुरक्षा दीवार की बात की जाए तो 1 लाख का नुकसान बताया जा रहा है, तो वहीं शिवपुर पंचायत में 3 परिवारों को भी क्षति पहुंची है इसमें पटवारी मौके पर पहुंचा और परिजनों को मुआवजा देने की बात की गई है. इनके नुकसान की बात करें तो लगभग दो से तीन लाख का नुकसान शिवपुर पंचायत के लोगों का भी नुकसान हुआ है

नायब तहसीलदार को दिए गए आदेश
वही पांवटा एसडीएम विवेक महाजन से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बीती रात जोरदार तूफान से पांवटा शहर और आसपास के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर नायब तहसीलदार को आदेश दे दिए गए हैं कि अपनी टीम भेजकर मौके का जायजा लिया जाए.

ये भी पढ़ें-सुजानपुर में आंधी-तूफान का कहर, बिजली विभाग को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details