पावंटा साहिब: पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए खुद सड़कों पर उतरे हैं. इस बीच उन्होंने शहर की अलग-अलग जगहो का जायजा लिया.
मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को अहम टिप्स भी बताए. दरअसल बाहरी राज्यों से आ रहे वाहनों की आवाजाही बढ़ने से शहर में यातायात बढ़ चुका है. ऐसे में शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसलिए डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को इस संबंध में सलाह दी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे.
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसके तहत पुलिस टीम अपने-अपने थाना क्षेत्र में लोगों को यातायात का पाठ पढ़ा रही है. इसी कड़ी में डीएसपी वीर बहादुर ने भी लोगों को पहले जागरूक किया और यातायात के नियमों के बारे में बताया. वहीं, शहर में पिछले दिनों बुलेट मोटर साइकिल पर साइलेंसर से छेड़छाड़ कर पटाखे बजाने की खबर भी सामने आ रही थी. इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों को सभी चौक पर तैनात कर दिया गया और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मंगलवार देर रात तक उन्होंने सभी चौक और नाकों का निरीक्षण किया. साथ ही मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को अहम जानकारियां भी दी, ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो और यातायात सुचारू ढंग से चलता रहे. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के लोगों की आवाजाही बढ़ने से यातायात भी बढ़ चुका है, इसलिए पुलिस द्वारा ये कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:डिस्पोजल प्लेट पर भगवान वाल्मीकि की फोटो देख भड़की महिलाएं, DC से की शिकायत