सिरमौर: पांवटा साहिब में शुक्रवार दोपहर के बाद डीएसपी सोमदत्त ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए खुद सड़कों पर उतरे. ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा ने पुलिस टीम के साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कई वाहनों के चालान काटे.
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने खुद सड़क पर उतरे DSP, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
डीएसपी सोमदत्त शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए खुद सड़कों पर उतरे. डीएसपी ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया और सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के चालान काटे.
DSP Somdutt
इस दौरान डीएसपी सोमदत्त ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए. डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि पांवटा साहिब में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस ने ये जागरूकता अभियान चलाया है.