नाहन:उपमंडल संगड़ाह के एसडीपीओ कार्यालय में कार्यरत डीएसपी कोरोना पॉजिटिव गए हैं. पुलिस अधिकारी के पॉजिटिव होन के बाद एसडीपीओ कार्यालय को भी दो दिन के लिए सील कर दिया गया है. उक्त पुलिस अधिकारी इस कोरोना काल में दिन रात सेवाएं दे रहे थे.
इस दौरान उनका 6 बार लिया गया टेस्ट नेगेटिव पाया गया. 7वीं बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना टेस्ट करवाया, तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं, अब पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय को खोला जाएगा.
डीएसपी संगड़ाह होम आइसोलेट हो गए हैं
वहीं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डीएसपी संगड़ाह होम आइसोलेट हो गए हैं. बता दें कि संक्रमित होने के बाद डीएसपी ने अपील की है कि पिछले दो तीन दिनों के भीतर जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह भी आइसोलेट हो जाएं और अपने टेस्ट करवा लें.
कोरोना वैक्सीन को दोनों डोज भी लगवा चुके हैं
डीएसपी इससे पहले भी 6 बार टेस्ट करवा चुके हैं और रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन सातवीं बार टेस्ट करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि वह कोरोना वैक्सीन को दोनों डोज भी लगवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-किन्नौर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, इंडो चीन बॉर्डर का किया दौरा