हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के बावजूद सड़कों पर नजर आए लोग, DSP ने दी अंतिम चेतावनी - disobeying of curfew in paonta sahib

देश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते देश में कर्फ्यू लगाने के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने हालांकि जो लोग उपचार करवाने के लिए हॉस्पिटल में जा रहे हैं, उनका पूर ख्याल रखा जा रहा है.

police during lockdown in paonta sahib
पांवटा में कर्फ्यू के बाद सड़कों पर नजर आए लोग

By

Published : Mar 25, 2020, 9:03 PM IST

पांवटा साहिबःदेश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते देश में कर्फ्यू लगाने के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने हालांकि जो लोग उपचार करवाने के लिए हॉस्पिटल में जा रहे हैं, उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

साथ ही पांवटा में कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग ऐसे भी पाए गए जो बिना काम के ही सड़कों पर पाए गए. ऐसे लोगों के खिलाफ पांवटा पुलिस मामला दर्ज कर, जुर्माना लगाना शुरू कर रही है.

उपमंडल पांवटा साहिब में बुधवार को डीएसपी सहित पूरा पुलिस प्रशासन सड़कों पर नजर आया. वहीं, डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि वह खुद सड़कों पर है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि घरों से बाहर ना निकले, लेकिन कुछ लोग जान बूझकर बीमारी का बहाना बनाकर पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन रहे हैं. कोई नाक में दर्द करने का बहाना बना रहा है तो कोई पेट का.

वीडियो.

इसको लेकर डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि अब सख्ती से ही इन पर कार्रवाई की जाएगी पड़ेगी. डीएसपी ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि शहर के लोग उन्हें सहयोग करें अन्यथा पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी पड़ेगी.

देश प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है. पर कुछ लोगों के कारण आम जनमानस को मुसीबत बन सकती है, हालांकि अब पावटा पुलिस ऐसे लोगों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई करेगी इसके साथ पुलिस ने सारे बैरियर को सील कर दिए हैं.

पढ़ेंःमनमाने दाम पर सामान बेचने पर कार्रवाई, विभाग ने जब्त की 605 किलोग्राम फल व सब्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details