हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में नशे का करोबार करने वाली महिला गिरफ्तार, कोर्ट से मिला तीन दिन का पुलिस रिमांड - डीएसपी वीर बहादुर

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 देवी नगर में एक महिला से गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. मंगलवार शाम महिला के खिलाफ पांवटा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कोर्ट से महिला को तीन दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है.

Drug smuggler woman
फोटो.

By

Published : Jul 8, 2020, 5:27 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एस‌आईयू टीम ने वार्ड नंबर 10 देवी नगर में एक महिला से गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. गौरतलब है कि महिला चिट्टे का कारोबार करती थी और युवाओं को नशे में धकेल रही थी.

वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर टीम के इंचार्ज सरबजीत सिंह मुख्य आरक्षी पंकज चंदेल व अन्य पुलिस टीम के द्वारा महिला के घर में अचानक रेड डाली गई और महिला को 7.87 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा. महिला को बुधवार अदालत में पेश किया गया जहां से महिला को 3 दिन रिमांड पर भेज दिया गया.

फोटो.

डीएसपी पांवटा साहिब ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में नशे के खिलाफ खास मुहिम चलाई जा रही है. वहीं, डीएसपी ने बताया कि बीती रात एसआईयू की टीम ने एक महिला 7 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मंगलवार शाम महिला के खिलाफ पांवटा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. महिला को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया और अदालत से महिला को 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा मुक्त सिरमौर बनाने की जो मुहिम शुरू की गई थी उसे उपमंडल पांवटा पुलिस साकार करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. पुलिस के सख्त रवैये से अब माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-ETV भारत से बोले उद्योग मंत्री: अवैध खनन को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में चेक पोस्ट जल्द बनकर होंगे तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details