पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एसआईयू टीम ने वार्ड नंबर 10 देवी नगर में एक महिला से गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. गौरतलब है कि महिला चिट्टे का कारोबार करती थी और युवाओं को नशे में धकेल रही थी.
वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर टीम के इंचार्ज सरबजीत सिंह मुख्य आरक्षी पंकज चंदेल व अन्य पुलिस टीम के द्वारा महिला के घर में अचानक रेड डाली गई और महिला को 7.87 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा. महिला को बुधवार अदालत में पेश किया गया जहां से महिला को 3 दिन रिमांड पर भेज दिया गया.
डीएसपी पांवटा साहिब ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में नशे के खिलाफ खास मुहिम चलाई जा रही है. वहीं, डीएसपी ने बताया कि बीती रात एसआईयू की टीम ने एक महिला 7 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था.