नाहन: जिला सिरमौर में पुलिस लगातार नशा तस्करों (drug smuggler arrested in sirmaur) पर कार्रवई कर रही है. इस कड़ी में पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक तस्कर (charas recovered in sirmour) को दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर कर पुलिस छानबीन कर रही है.
मामला बुधवार देर रात का है. जिला की एसआईयू टीम जब गश्त पर थी. पुलिस की टीम संगडाह-हरिपुरधार के इलाके में घूम रही थी, इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुपवी-हरिपुरधार मार्ग पर गांव दिउड़ी के नजदीक एक राह चलते व्यक्ति को रोका व उसकी तलाशी ली. इस व्यक्ति के हाथ में एक कैरी बैग था, जिसे चेक करने पर उसमें से 941 ग्राम चरस बरामद हुई.