पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस टीम को 330 ग्राम भुक्की के साथ एक आरोपी पकड़ने में कामयाबी मिली है. आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार अदालत में पेश किया गया है. जहां से आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने 63 वर्षीय बचम सिंह छछरौली हरियाणा निवासी से 330 ग्राम भुक्की हिमाचल हरियाणा बॉर्डर के समीप रूटीन चेकिंग के दौरान शुक्रवार देर शाम बरामद की है. दरअसल बचम सिंह हरियाणा से 330 ग्राम भुक्की पांवटा ला रहा था.